बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव: जदयू नेता आरसीपी सिंह ने की चुनावी सभा, लोगों से की वोट देने की अपील - बिहार में उपचुनाव

बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. इसी क्रम में बांका के बेलहर विधानसभा में अपने उम्मीदवार के पक्ष में जदयू महासचिव आरसीपी सिंह ने चुनावी सभा की.

banka

By

Published : Oct 13, 2019, 12:56 PM IST

बांका: बेलहर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. इसको लेकर जिले के झामा मैदान में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और बांका के सांसद गिरिधारी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सभी नेताओ ने लोगों से जदयू उम्मीदवार लालधारी यादव को वोट देने की अपील की.

जदयू उम्मीदवार को वोट देने की अपील
आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया. साथ ही उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से चलाये गए योजना के बारे में जानकारी दी. आरसीपी सिंह ने लोगों से जदयू उम्मीदवार को वोट देने की अपील भी की.

चुनावी सभा में लोगों की भीड़

'भाजपा और जदयू की बजेगी डंका'
वहीं, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने भी बिहार सरकार सरकार की ओर किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में भाजपा और जदयू की डंका बजेगी. इसलिए आप जदयू के उम्मीदवार को अधिक से अधिक मत देकर विजय बनावें. इस प्रचार कार्य में सांसद गिरधारी यादव के साथ अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, एमएलसी मनोज यादव, तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी, लोजपा के प्रभारी सत्येंद्र सिंह, जिप अध्यक्ष सुनील सिंह ,लोजपा जिला अध्यक्ष देवी यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता उपस्थित थे.

उपचुनाव को लेकर आरसीपी सिंह ने की रैली

पांच सीटों पर उप चुनाव
बता दें कि राज्य में विधानसभा की पांच सीटों- नाथनगर, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और किशनगंज में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. इसी क्रम में सभी राजनीति पार्टी होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details