बांकाः जिले में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है. वहीं, तो दूसरी तरफ शराबबंदी में भी जाम छलकाने की भरपुर तैयारी भी चल रही है. जिस शराबबंदी की प्रशंसा करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थकते नहीं हैं, उनकी पार्टी के नेता ही इसका मखोल उड़ा रहे हैं. दरअसल जिले के अमरपुर के युवा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार राय के घर से विदेशी शराब बरामद की गई है. उत्पाद विभाग ने घर में छापेमारी कर पांच बोतल विदेशी शराब के साथ जदयू नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
बांकाः JDU नेता के घर पर छापेमारी, 5 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार - Smuggling of liquor in Banka
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार राय के घर से शराब बरमद हुई है. छापेमारी के दौरान 5 बोतल विदेशी शराब के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
युवा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शराब के साथ गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि युवा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार राय इंग्लिश गांव स्थित अपने घर मे शराब छिपाकर रखे हुए हैं. उसके बाद उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में छापामारी की गई. जहां पंकज कुमार राय के घर से 750 एमएल की तीन और 375 एमएल की दो बोतल बरामद हुई है. मौके से पंकज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मालूम हो कि पंकज कुमार राय को मार्च में ही पार्टी से पद से हट दी थी. हालांकि वह अब भी पार्टी में सक्रिय हैं.
लगातार चलाया जा रहा छापेमारी अभियान
अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. साथ ही दर्जनों शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार युवा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार राय से पूछताछ की जा रही है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.