बांका: बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के मनोज यादव ने जीत दर्ज की है. मनोज ने कहा कि सांसद गिरधारी यादव ने सपोर्ट नहीं किया. सांसद का साथ मिलता तो जीत का अंतर अधिक होता.
बांका: बेलहर से जीते जदयू के मनोज, कहा- सांसद गिरधारी ने नहीं दिया साथ - Bihar assembly election 2020 results
बेलहर सीट से चुनाव जीते मनोज यादव ने सांसद गिरधारी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज तक जिस भी पार्टी में रहे हैं उसके लिए कभी काम नहीं किया. उनका काम ही है लड़ाई करना. ऐसे लोगों को पार्टी में रखने से क्या फायदा है.
मनोज ने सांसद गिरधारी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज तक जिस भी पार्टी में रहे हैं उसके लिए कभी काम नहीं किया. उनका काम ही है लड़ाई करना. ऐसे लोगों को पार्टी में रखने से क्या फायदा है. पटना जाने पर इसको लेकर शीर्ष नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात करूंगा.
बांका की पांच में से चार सीट पर एनडीए की जीत
बांका जिले की पांच विधानसभा सीट में से चार पर एनडीए को जीत मिली. भाजपा ने दो और जदयू ने दो विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनोज यादव ने 2 हजार 473 मतों से जीत दर्ज की. बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 82 हजार 302 मतदाताओं ने वोट किया था. जदयू के मनोज यादव को 73 हजार 589 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के रामदेव यादव को 70 हजार 116 वोट मिले.