बांका:जिले में मतों के शुरूआती राउण्ड की गिनती से ही अमरपुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह ने बढ़त बना लिया था. कभी कांग्रेस पार्टी तो कभी जदयू पार्टी की बढ़त से काउंटिंग हॉल में बैठे कार्यकर्ताओं के बीच उहापोह की स्थिति कायम रही.
बांका: जदयू प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा ने विधायक का ताज किया अपने नाम - jdu candidate jayant raj kushwaha won from amarpur constituency
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा 3,242 मतों से जीत दर्ज करते हुए अमरपुर विधानसभा से विधायक का ताज अपने नाम कर लिया. इस दौरान जयंत राज को कुल 53,963 मत मिले.
चुनाव को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला
विधानसभा चुनाव को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला के बीच लोजपा प्रत्याशी डॉक्टर मृणाल शेखर की भी शुरूआती दौर की गिनती में बढ़त रही. अंतत: देर रात्री एनडीए से जदयू प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा 3,242 मतों से जीत दर्ज करते हुए अमरपुर विधानसभा से विधायक का ताज अपने नाम कर लिया. जयंत राज को कुल 53,963 मत मिले, जबकि दूसरे नम्बर पर महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह को 50721 मत मिले.
सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम
तीसरे नंबर पर लोजपा के डाक्टर मृणाल शेखर को 4,0071 मतों से संतोष करना पड़ा. मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. जीते हुए प्रत्याशी को जुलूस निकालने पर पुरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं देर रात्री विजेता प्रत्याशी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जीत का सर्टिफिकेट दिया. मतगणना को लेकर पूरे दिन शहर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा.