बांका: जिले के बेलहर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी सह एमएलसी मनोज यादव ने वर्तमान विधायक सह राजद उम्मीदवार रामदेव यादव को 2,713 मतोंं से हराया है. उन्होंने चुनाव हराकर पुनः बेलहर में जदयू का सीट बरकरार कर दिया. बेलहर विधानसभा से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें से सीधा मुकाबला राजद और जदयू के बीच था.
बांका: बेलहर विधानसभा क्षेत्र से JDU प्रत्याशी सह MLC मनोज यादव ने हासिल की जीत
जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. जदयू प्रत्याशी सह एमएलसी मनोज यादव ने वर्तमान विधायक सह राजद उम्मीदवार रामदेव यादव को भारी मतों से हराया है. वहीं जिले के कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का भी आयोजन किया गया.
जदयू प्रत्याशी ने हासिल की जीत
बेलहर विधानसभा चुनाव में 1 लाख 75 हजार 38 मतदान पड़े थे. इसमें जदयू के मनोज यादव को 73,284 मत प्राप्त हुआ और राजद के रामदेव यादव को 70571 मत मिले. इसमें मनोज यादव ने 2,713 मत से चुनाव जीता. वहीं 2005, 2010 और 2015 में इस विधानसभा से जदयू का जीत होता रहा था, लेकिन 2019 में इस सीट से इस्तीफा देकर जदयू विधायक गिरधारी यादव बांका से सांसद चुने गए थे.
निकाला गया फ्लैग मार्च
2019 के विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव से राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव ने हराकर अपने नाम कर लिया था. वहीं पुनः मनोज यादव जदयू से जीत हासिल कर लेने के बाद एनडीए उम्मीदवार ने खुशी जाहिर किया है. इस मौके पर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया, जिसके साथ बेलहर, साहबगंज आदि बाजारों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.