बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः शुक्रवार को शुरू हुई बारिश अब भी जारी, किसानों की चिंता बढ़ी - farmer of banka

लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खेतों में पानी जमने से फसलें नष्ट हो रहीं हैं. वहीं, आंधी और तूफान ने आम की फसल को भी तबाह कर दिया.

बांका
बांका

By

Published : May 2, 2020, 3:51 PM IST

बांका: शुक्रवार को आंधी और तूफान से साथ शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी है. लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी जम गया है. जिससे किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो रहा है.

नष्ट हो रही फसल
खेतों में लगी मूंग, गेंहू और चना सहित सब्जियों की फसल पानी की वजह से नष्ट हो रही है. इसके अलावा आंधी और तूफान ने आम को भी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही कई घरों से फूस और टीन के छप्पर उड़ गए.

बिजली आपूर्ति बाधित
लॉकडाउन की वजह से हाट-बाजार प्रभावित हुए तो सब्जी विक्रेता गांव-गांव घूमकर सब्जी बेच रहे थे. लेकिन दो दिनों से मौसम का बदला रुख उन्हें भी घरों से निकलने नहीं दे रहा है. वहीं, ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार देर शाम से बिजली आपूर्ति बाधित है.

नदियों का बढ़ रहा जल स्तर
बांका, कटोरिया, चांदन, बेलहर, रजौन और धोरैया प्रखंड के दर्जनो गांवों में सड़कों पर कीचड़ जम गया. जिससे लोगों का चलना मुहाल हो गया है. वहीं, नदियों का भी जल स्तर बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details