बांका (कटोरिया):डीएम सुहर्ष भगत द्वारा गठित पंचायत वार जांच टीमों ने कटोरिया प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में एक साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच और अनुश्रवण किया. जिसका मुख्य उद्देश्य धरातल पर पारदर्शी तरीका से योजनाओं का क्रियान्वयन, उसकी गुणवत्ता और आमजनों तक समय इसका लाभ पहुंचाना है.
योजनाओं का हुआ भौतिक सत्यापन
अधिकारियों की टीम ने मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल-जल, हर गली पक्की नाली योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस काउंटर द्वारा प्रदत्त सेवाओं और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं की जांच किया. पदाधिकारियों की टीम के साथ कनीय अभियंताओं की टीम भी सहयोगी के रुप में शामिल किए गए थे.
कठौन में भी हुई गहन जांच
प्रखंड के कठौन पंचायत में वरीय उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने विभिन्न योजनाओं की जांच की. इस टीम में चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर, कनीय अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल थे. जांच के क्रम में वार्ड नंबर एक और दो तेलंगवा गांव में पीएचईडी द्वारा निर्मित नल जल योजना से अब तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो पायी थी. जबकि, वार्ड नंबर चार ग्राम कठौन और वार्ड नंबर 12 ग्राम सुपाहा में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा निर्मित नल जल योजना काफी संतोषजनक स्थिति में मिला.