बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: गुरुवार को समाप्त हुई इंटर की परीक्षा, अंतिम दिन 621 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित - बिहार में इंटर की परीक्षा समाप्त

जिला शिक्षा अधिकारी मो.अहसन ने बताया कि पहले के इतिहास को देखते हुए दूरदराज के 12 केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. जहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों को तैनात किया गया था.

intermediate examination end in bihar
गुरुवार को समाप्त हुई इंटर की परीक्षा

By

Published : Feb 13, 2020, 7:50 PM IST

बांका:दस दिनों से चल रहे इंटर की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई. जिले में 24 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जा रही थी. जिसमें एक हजार से अधिक वीक्षक परीक्षा को कदाचार रहित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में लगे हुए थे. इस दौरान परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी.

3 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड
जिला शिक्षा अधिकारी मो.अहसन ने बताया कि पहले के इतिहास को देखते हुए दूरदराज के 12 केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. जहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. वहीं परीक्षा के दौरान 3 परीक्षार्थी को एक्सपेल्ड किया गया. साथ ही दो लड़की को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

परीक्षा केंद्र से बाहर आते परीक्षार्थी

अंतिम दिन 621 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटर परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में विज्ञान और अर्थशास्त्र वहीं द्वितीय पाली में अकाउंटेंसी और एमपी भाषा की परीक्षा आयोजित की गई. दोनों पारी में 16 हजार 853 परीक्षार्थी को शामिल होना था. जिसमें 16 हजार 232 परीक्षार्थी शामिल हुए और 621 अनुपस्थित रहे.

मो. अहसन ने बताया कि अंतिम दिन पहली पाली में 3 हजार 943 परीक्षार्थी को शामिल होना था. जिसमें से 3 हजार 798 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं और 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 12 हजार 910 परीक्षार्थी को शामिल होना था. जिसमें से 12 हजार 434 परीक्षार्थी शामिल हुए और 240 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बेलवा घाट पर 120 करोड़ की परियोजना शुरू, पूर्वी चंपारण के लोगों के लिए वरदान

एक हजार से अधिक वीक्षक तैनात
जिला शिक्षा अधिकारी मो.अहसन ने बताया कि इंटर की परीक्षा को अच्छे माहौल और कदाचार रहित संपन्न कराने में जिला प्रशासन का भी अहम योगदान रहा है. 24 केंद्रों पर परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एक हजार से अधिक वीक्षक को तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार का कोई नामोनिशान नहीं रहा. साथ ही रिपोर्टिंग में भी कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details