बांका:दस दिनों से चल रहे इंटर की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई. जिले में 24 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जा रही थी. जिसमें एक हजार से अधिक वीक्षक परीक्षा को कदाचार रहित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में लगे हुए थे. इस दौरान परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी.
3 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड
जिला शिक्षा अधिकारी मो.अहसन ने बताया कि पहले के इतिहास को देखते हुए दूरदराज के 12 केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. जहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. वहीं परीक्षा के दौरान 3 परीक्षार्थी को एक्सपेल्ड किया गया. साथ ही दो लड़की को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
अंतिम दिन 621 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटर परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में विज्ञान और अर्थशास्त्र वहीं द्वितीय पाली में अकाउंटेंसी और एमपी भाषा की परीक्षा आयोजित की गई. दोनों पारी में 16 हजार 853 परीक्षार्थी को शामिल होना था. जिसमें 16 हजार 232 परीक्षार्थी शामिल हुए और 621 अनुपस्थित रहे.