बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में एक इंटर की छात्रा ने आत्महत्याकर ली है. आत्महत्या के पीछे का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. मृतक की पहचान सुलतानगंज निवासी निरंजन साह की पुत्री अनुपम कुमारी के रूप में हुई है. लड़की अपने ननिहाल सिरांय गांव में रहकर पिछले कुछ वर्षों से पढ़ाई कर रही थी.
ये भी पढ़ें:बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
"नतनी की शादी पंजवारा के समीप रणगांव निवासी शिव शंकर साह से तय की गई थी. लेकिन प्रेम प्रसंग उसके बड़े भाई मिथुन साह से चल रहा था. छात्रा अपने प्रेमी के साथ एक बार फरार भी हो गई थी. जिसे किसी तरह वापस लाया गया था. शादी को लेकर घर में हुए विवाद को लेकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मृत छात्रा के माता-पिता को भी दी गई. पिता निरंजन साह के मुताबिक जिस लड़के से शादी तय हुई थी, वो उसे पसंद नहीं करती थी. जिसके वजह से उसने आत्महत्या कर ली. सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है"- राम टहल मंडल, परिजन