बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: इंटर की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस - बांका युवती आत्महत्या

बांका में इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. परिजनों ने बताया कि शादी को लेकर घर में हुए विवाद को लेकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

banka girl suicide
banka girl suicide

By

Published : Mar 7, 2021, 10:06 AM IST

बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में एक इंटर की छात्रा ने आत्महत्याकर ली है. आत्महत्या के पीछे का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. मृतक की पहचान सुलतानगंज निवासी निरंजन साह की पुत्री अनुपम कुमारी के रूप में हुई है. लड़की अपने ननिहाल सिरांय गांव में रहकर पिछले कुछ वर्षों से पढ़ाई कर रही थी.

ये भी पढ़ें:बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

"नतनी की शादी पंजवारा के समीप रणगांव निवासी शिव शंकर साह से तय की गई थी. लेकिन प्रेम प्रसंग उसके बड़े भाई मिथुन साह से चल रहा था. छात्रा अपने प्रेमी के साथ एक बार फरार भी हो गई थी. जिसे किसी तरह वापस लाया गया था. शादी को लेकर घर में हुए विवाद को लेकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मृत छात्रा के माता-पिता को भी दी गई. पिता निरंजन साह के मुताबिक जिस लड़के से शादी तय हुई थी, वो उसे पसंद नहीं करती थी. जिसके वजह से उसने आत्महत्या कर ली. सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है"- राम टहल मंडल, परिजन

नानी घर में रहती थी छात्रा
छात्रा बचपन से नानी घर में पढ़ाई कर रही थी. घटना के बाद लड़की के पिता निरंजन साह अपने घर सुल्तानगंज से घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आनन-फानन में लड़की का दाह संस्कार करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन पुलिस को जानकारी होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: पिता की डांट से नाराज पुत्र ने पी लिया फिनाइल, हालत गम्भीर

पुलिस ने यूडी केस किया दर्ज
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद बौंसी थाना की पुलिस सिरांय गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि बांका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले को लेकर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. जबकि शव का अंतिम संस्कार मंदार की तराई में कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details