बांका (रजौन): सरकार जल जीवन हरियाली योजना संचालित कर रही है. इसी के तहत प्रखंड के किसानों को कृषि प्रक्षेत्र उपरामा लाया गया. जहां उन्हें खेती की विभिन्न तकनीकी की जानकारी दी गयी और सरकार की तरफ से कृषि उपकरणों में मिलने वाली छूट के विषय में बताया गया.
किसानों को दी गयी नयी तकनीकी की जानकारी
जल जीवन हरियाली योजना को व्यापक पैमाने पर धरातल पर लाने के लिए लगातर प्रयास जारी है. जलवायु अनुकूल, कृषि कार्यक्रम के तहत खेती की विभिन्न तकनीक को प्रत्यक्षण, प्रदर्शन व परिभ्रमण कार्यक्रम चल रहा है. इसी के तहत आत्मा विभाग द्वारा चांदन प्रखंड के 50 किसानों को उपरामा लाया गया. जहां सभी किसानों ने विभिन्न यंत्रों के द्वारा हैप्पी सीडर, जीरो टिलेज द्वारा लगाए गए गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि फसलों का जायजा लिया.