बांका: जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि गांधी आश्रम में मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कमलाकांत झा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके किए गए कार्यों पर चलने का संकल्प लिया.
बांका: पुण्यतिथि पर याद की गई 'आयरन लेडी' इंदिरा गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रंद्धाजलि - जिला कांग्रेस कमिटी बांका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि गांधी आश्रम मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी.
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि इंदरा गांधी ने अपने काल में कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपनी दूरदृष्टि और पक्के-इरादे के चलते देश को जो मजबूती दी. इसके लिए उन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके कार्यकाल में कूटनीति और विदेश नीति की चर्चा करते हुए आयरन लेडी को श्रद्धांजलि दी.
आयरन लेडी के नाम से भी जानते थे लोग
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण सहित बांग्लादेश का निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए. लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जानते थे. देशहित में उठाए गए उनके कदम के लिए आज भी भारत के लोग उनको याद करते हैं.