बांका(अमरपुर):बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार को हुआ. इस दौरान अमरपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर बूथ पर हंगामा करने और मतदाताओं पर दबाव डालने का आरोप लगा है.
बांका: पुलिस ने अमरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को किया गिरफ्तार - candidate Anjani Kumar arrested by police
बांका के अमरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन पर मतदाताओं पर दबाव डालने का आरोप लगा है.
![बांका: पुलिस ने अमरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को किया गिरफ्तार बांका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:16:44:1603885604-slug-28102020170138-2810f-1603884698-942.jpg)
पुलिस ने बताया कि बल्लिकित्ता गांव से ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. लोगों ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार गांव में वोटरों पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने गांव पंहुच कर प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया.
प्रत्याशी दे रहे सफाई
इधर अंजनी कुमार ने बताया कि वह अपने गांव में घूम रहे थे कि अचानक पुलिस वहां पहुंची और उन्हें पकड़ कर थाने ले आई. उन्होंने कहा कि वह सुबह से एक बार भी बूथ पर नहीं गए, यहां तक कि अपना वोट तक नहीं डाल सके. पुलिस ने उनके अधिकार का हनन किया है. उन्होंने कहा कि वह गांव के लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे. लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.