बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंदार महोत्सव सह बौसी मेला का शुभारंभ, पहले दिन जमकर थिरके लोग

Mandar Mahotsav In Banka: बांका में तीन दिवसीय मंदार महोत्सव सह बौसी मेला का उद्घाटन किया गया. मेले के उद्घाटन के दौरान मंत्री मो, शाहनवाज आलम और मंत्री जयंत राज ने बांका में विकास की बात कही. पढ़ें पूरी खबर.

मंदार महोत्सव सह बौसी मेला
मंदार महोत्सव सह बौसी मेला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 2:24 PM IST

देखें वीडियो

बांका: बांका में पूर्व बिहार का सबसे बड़ामंदार महोत्सव सह बौसी मेला की शुरुआत हो चुकी है. मेले का उद्घाटन रविवार शाम विधिवत रूप से किया गया. यह मेला तीन दिनों तक चलने वाला है, जिसमें कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मौके पर उपस्थित आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शाहनवाज आलम ने बांका में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की बात कही है.

बांका में मंदार महोत्सव:राजकीय महोत्सव के तौर पर आयोजित किये जाने वाला मंदार महोत्सव का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री सह बांका के प्रभारी मंत्री मो. शाहनवाज आलम, लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, बांका सांसद गिरिधारी यादव, विधायक मनोज यादव, भूदेव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मेले के पहले दिन बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई. यहां मिक्स टैप बैंड की धुन पर मंदार वासी खूब थिरके.

मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संथाल नृत्य कर अतिथियों का स्वागत: मेले में आने वाले मुख्य अतिथियों का स्वागत संथाल नृत्य के जरिए प्रवेश द्वार से लेकर कृषि प्रदर्शनी तक किया गया. जहां पर आपदा प्रबंधन मंत्री ने सबसे पहले स्व. मुनीश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद कृषि प्रदर्शनी में लगे विभिन्न कृषि उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया.

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन:मंदार महोत्सव का शुभारंभ हरिमोहरा की छात्राओं ने मंच से स्वागत गान और गणेश वंदना कर की. जिसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्रियों ने कहा कि मंदार देवभूमि है. बौसी मेला पूर्व बिहार का सबसे बड़ा मेला है, इस मेले के आयोजन के लिए सरकार की तरफ से सभी व्यवस्था की जाएगी.

"बांका में पर्यटन की जितनी भी संभावनाएं होंगी, उन्हें पूरा करने के लिए हम तत्पर रहेंगे. बांका का विकास करेंगे. वर्तमान सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ बांका वासियों को मिल रहा है. प्रभारी मंत्री होने के नाते हमारा दायित्व है कि उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारें."- मो. शाहनवाज आलम, आपदा प्रबंधन मंत्री

"मंदार हमारी पहचान है, यहां मेरा घर भी है. बचपन से मैं मेला को देखते आ रहा हूं, मेला में काफी विकास हुआ है. बांका में जल्द ही एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेगा, इसके लिए जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री ने निर्देश दे दिया है. जिसपर तेजी से काम चल रहा है. इससे बांका जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी और लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा."- जयंत राज, लघु जल संसाधन मंत्री

पढ़ें:बांका में राजकीय मंदार महोत्सव का शानदार आगाज, भूमि सुधार मंत्री ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details