बांका:ऐतिहासिक मंदार महोत्सव (Historical Mandar Festival) सह राजकीय मेला होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से बौंसी मेले को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मेले में दिनभर सैलानियों की भारी भीड़ लगी रही. शनिवार संध्या चार बजे मेले का विधिवत उद्घाटन प्रभारी मंत्री बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री मोहम्मद शाहनवाज आलम के ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबे के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज एवं मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद गिरधारी यादव उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे.
पढ़ें-बांका: मंदार महोत्सव में गायक शब्बीर कुमार ने बांधा समा,मंत्रमुग्ध हुए लोग
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ने बांधा समां: उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश सहित अन्य पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह के दौरान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राजा हसन द्वारा सॉन्ग प्रस्तुत किया गया. राजा हसन ने श्रोताओं को खूब झुमाया एवं डांस ग्रुप के साथ-साथ सिंगर आदर्श श्री और मोनिका द्वारा परफॉर्म किया गया. कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके बाद संथाली लोक संस्कृतिक को रेखांकित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर नृत्य प्रस्तुत किया गया.