बांका:बिहार के बांकाजिले में (Crime In Banka) पुलिस और बालू माफियाके बीच चोर सिपाही (Sand Mafia In Banka) का खेल रुक नहीं रहा. जिले के शंभूगंंज के बेलसिरा गांव से स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा अवैध बालू से लदा हुआ ट्रैक्टर पकड़ा गया. घटनास्थल से दो लोगों को अवैध बालू के खनन एवं उठाव मामले में गिरफ्तार किया गया. उसके बाद कड़ी पूछताछ करने के बाद जेल में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-नालंदा: बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त
बढ़ रहा बालू का कारोबार-बताते चलें कि बांका जिले के शंभूगज थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार थम नहीं रहा. अवैध बालू खनन से लगातार बड़े माफिया की काली कमाई में बढ़ोतरी हो रही है. इस तरह की काली कमाई से आसपास के गरीब किसान लोगों को खासी परेशानी होती है. माफिया की काली कमाई से क्षेत्र के सारे किसान परेशान हो गए हैं. पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से सुबह से देर रात तक अंधाधुंध बालू उठाव जारी है.