बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 600 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggler in banka

बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 600 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

liquor in banka
liquor in banka

By

Published : Jan 6, 2021, 7:30 PM IST

बांका:जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी मोड़ के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार उत्पाद विभाग की टीम ने 600 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गाड़ी भी जब्त कर ली गयी है.

विदेशी शराब जब्त
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप देवघर से कटोरिया लाया जा रहा है. अवर निरीक्षक मनीष सक्सेना के नेतृत्व में टीम गठित कर कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी मोड़ के पास से छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त किया गया.

धान की बोरी के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था शराब

ये भी पढ़ें- 'न विधायक - न MLC, अशोक चौधरी और मुकेश सहनी बन गए मंत्री, कहां है CM नीतीश की नैतिकता'

गाड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब की खेप पिकअप वाहन में धान की बोरी के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था. गिरफ्तार युवक पंकज कुमार ऑटो चालक है और वह चंद रुपये के लालच में आकर शराब की खेप देवघर से कटोरिया लेकर आ रहा था. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details