बांका(रजौन): जीविका सीएम द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से पैसे निकालने का मामला सामने आया है. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत माता जीविका समूह के अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव रंजू देवी और कोषाध्यक्ष बंदना सहित समूह के अन्य सदस्यों ने आवेदन देकर थाने में इसकी शिकायत की है.
10 में से 7 समूहों को लगाया चूना
राजावर गांव की जीविका सीएमज्योति कुमारी पर फर्जी हस्ताक्षर पर 4 लाख 15 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगा है. ज्योति पर 10 समूह में से सात समूहों के खाते से अवैध निकासी पर आरोप है.