बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः जीविका समूहों के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 4.15 लाख की अवैध निकासी - जीविका समूह के खाते से निकासी

रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजावर गांव की जीविका सीएम ज्योति कुमारी पर फर्जी हस्ताक्षर पर 4 लाख 15 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगा है. भारत माता जीविका समूह ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

banka
banka

By

Published : Jan 13, 2021, 10:30 PM IST

बांका(रजौन): जीविका सीएम द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से पैसे निकालने का मामला सामने आया है. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत माता जीविका समूह के अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव रंजू देवी और कोषाध्यक्ष बंदना सहित समूह के अन्य सदस्यों ने आवेदन देकर थाने में इसकी शिकायत की है.

10 में से 7 समूहों को लगाया चूना
राजावर गांव की जीविका सीएमज्योति कुमारी पर फर्जी हस्ताक्षर पर 4 लाख 15 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगा है. ज्योति पर 10 समूह में से सात समूहों के खाते से अवैध निकासी पर आरोप है.

ये भी पढ़ेंःरूपेश हत्याकांड: पूर्वांचल के शूटरों पर शक, 3 बाइक पर आए थे 6 अपराधी

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया दिए गए आवेदन की सत्यता की जांच कराई जा रही है. निकासी के लिए किए गए हस्ताक्षर का मिलान कराया जा रहा है. साथ ही निकासी के दिन का बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस घटना के प्रकाश में आने के बाद जीविका समूहों और जीविका दीदियों में बीच हड़कंप और मायूसी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details