बांका (अमरपुर): बिहार सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है. बालू माफिया रात ढलते ही क्षेत्र के विभिन्न अवैध बालू घाटों से बालू उठाव करने में जुट जाते हैं. इतना ही नहीं कुछ बालू माफिया दिन के उजाले में भी बेखौफ होकर बालू उठाव की घटना को अंजाम देते हैं.
अवैध घाटों पर छापेमारी
इन माफियाओं का नेटवर्क शहर के मुख्य चौंक-चौराहे से लेकर विभिन्न जगहों पर फैली रहती है. जो पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों की सूचना बालू माफियाओं तक देते हैं. हालांकि थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय सादे कपड़े में तो कभी पुलिस कर्मियों के साथ अवैध घाटों पर छापेमारी अभियान चलाकर बालू लदे वाहनों की धड़-पकड़ करते हैं. लगातार चलाई गयी छापेमारी से कुछ दिनों तक अवैध घाटों से बालू उठाव बंद कर दिया जाता है. लेकिन कुछ दिनों के बाद पुन: बालू माफिया अवैध घाटों से बालू उठाव करने में सक्रिय हो जाते हैं.