बांका: जिले में शिक्षा विभाग की एक बार फिर से जमकर किरकिरी शुरू हो गई है. इस बार ट्रांसफर और पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है. इस मामले डीएम सुहर्ष भगत ने कार्रवाई की है. दरअसल, डीएम को किसी ने गुप्त सूदना दी थी कि जिले के बौंसी प्रखंड में ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर शिक्षकों से मोटी रकम की वसूली की जा रही है.
बीइओ का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद
जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार झा के मुताबिक डीएम को किसी ने जानकरी दी कि बौंसी प्रखंड में मनचाहा ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर शिक्षकों से राशि वसूल की जा रही है. डीएम का निर्देश मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई. डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बौंसी प्रखंड के बीईओ मो. ईशा के वेतन पर रोक लगा दी गई. इस अवैध कार्य में तीन शिक्षकों की संलिप्तता भी सामने आ रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. ट्रांसफर और पोस्टिंग के खेल में शामिल सभी का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.