बांका (कटोरिया):एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के संयुक्त निर्देश पर अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ के पास चलाए गए चेकिंग अभियान में 12 पेटी अवैध विदेशी शराब लोड एक सूमो विक्टा को जब्त किया गया है.
देवघर से लायी गई शराब
कटोरिया-देवघर मार्ग होते हुए शराब की यह खेप देवघर से भागलपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने वाहन चालक को भी खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक का नाम विकास कुमार पिता स्वर्गीय सुकदेव चौधरी ग्राम गोपालपुर थाना जीरोमाइल जिला भागलपुर बताया गया है.