बांका: बिहार के बांका (Banka News) जिले के अमरपुर के भदरिया गांव के समीप चांदन नदी में पिछले वर्ष कुषाण कालीन भवन के अवशेष की जांच करने आईआईटी कानपुर की टीम भदरिया पंहुच गयी है. 7 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार ((IIT Team Reached Amarpur ) से ही चांदन नदी के तट पर मिले पुराने भवनों के अवशेषों का प्रोफेसर जावेद मल्लिक के नेतृत्व में सर्वे का कार्य तेजी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : सावधान! बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, पटना में 2 मासूम समेत 13 पॉजिटिव मरीज
प्रोफेसर जावेद मल्लिक से मिली जानकारी के अनुसार ग्राउण्ड पेनिटेरेरिंग रडार से फिलहाल की स्थल की जांच की जा रही है. जिससे कि यह पता किया जा रहा है कि अवशेष जमीन के अंदर कितनी दूर तक फैला हुआ है. उसकी लंबाई -चौड़ाई क्या है. जांच के लिए फिलहाल 1.5 किमी के एरिया को चिह्नित किया गया है. थ्री डाइमेन्सन करने के बाद ही पूर्ण रूप से ही पुख्ता प्रमाण दिया जायेगा. 7 दिनों तक सर्वे करने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दिया जायेगा.
बताते चलें पिछले वर्ष 20 नवंबर को छठ घाट बनाने के दौरान में ग्रामीणों को पुराने भवन के अवशेष मिले थे. देखते ही देखते यह बात आस पड़ोस के साथ -साथ अन्य जिलों में फैल गयी. सूचना मिलने पर पटना पुरातत्व विभाग की टीम, भागलपुर पुरातत्व विभाग की टीम चांदन नदी पर पहुंच कर मिले अवशेषों का निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दिया था. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 दिसंबर 2020 को भदरिया गांव पहुंच कर मिले पुराने भवनों के अवशेषों का अवलोकन कर स्थल की खुदाई के लिए नदी की धार को मोड़ने का निर्देश दिया.
बिहार सरकार के निर्देश पर करोड़ों रूपया खर्च कर नदी में बांध निर्माण कर नदी की धार को मोड़ दिया गया. आज विगत तीन दिनों से आईआईटी टीम के सदस्यों द्वारा किये जा रहे सर्वे से भदरिया गांव समेत आस पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर देखी जा रही है. साथ ही 30/32 का ग्रेप बनाकर जांच किया जा रहा है. सर्वे टीम में पीएचडी स्टूडेन्ट ईंशांत श्रीवास्तव, नयन शर्मा, मास्टर आशीफ अली, देवेन्द्र सैनी, रवि जोशी समेत 7 लोग शामिल हैं.