बांका: जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव में सनकी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पति पत्नी के बीच कुछ दिनों से फोन से बात करने को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पत्नी की ले ली जान, आरोपी समेत पूरा परिवार फरार
ससुराल में रहता था मुन्ना
मृतक महिला की पहचान शिवलाल मुर्मू की 25 वर्षीय बेटी तालो मुर्मू के रूप में हुई है. हत्यारा पति मुन्ना हंसदा कैथादोल का रहने वाला है. मुन्ना अधिकांश समय ससुराल में ही रहता था. मृतक महिला के पिता शिवलाल मुर्मू ने कहा "गांव में यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा था. परिवार के अन्य सदस्य घर आए अतिथियों के स्वागत में लगे थे. मैं मवेशी को लेकर जंगल चला गया था. इसी बीच ग्रामीणों से सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति ने ही कर दी है. सूचना मिलते ही मैं घर पहुंचा और दामाद की खोजबीन की. हत्या करने के बाद वह यज्ञ स्थल की तरफ भाग रहा था. कुछ ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन ग्रामीण उसे पकड़ नहीं पाए."
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
"ग्रामीणों से सूचना मिली कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया. मुन्ना हंसदा की गतिविधि संदिग्ध रही है. मृतका के परिजनों की ओर से प्राथमिकी को लेकर कोई आवेदन अभी तक नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- मो. सफदर अली, थानाध्यक्ष, फुल्लीडुमर
यह भी पढ़ें-'नालंदा में दहेज की खातिर बेटी को मार डाला', जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें-'दूल्हे' का किसी और से था प्रेम संबंध, शादी से पहले ही कर दी होने वाली 'दुल्हन' की हत्या