बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस - dispute in banka

बांका जिले के कटोरिया में पति-पत्नी के विवाद में पति ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि पति मानसिक रूप से कुछ दिनों से तनाव में था.

suicide in banka
suicide in banka

By

Published : Mar 13, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 7:28 PM IST

बांका(कटोरिया):कटोरिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर गांव में पत्नी से विवाद के बाद पति ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान विश्वकर्मा नगर निवासी स्वर्गीय कारू शर्मा के पुत्र कीर्तन शर्मा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार

पति ने दी जान
शनिवार को गांव के किसी व्यक्ति ने देखा कि गांव के बगल के कुएं में शव तैर रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी.

'मेरे पति कुछ दिनों से विक्षिप्त हालत में थे. जिस कारण बराबर घर में झगड़ा झंझट कर मारपीट करते थे. तीन दिन पूर्व मारपीट कर यह कहते हुए घर से निकल गया कि तुमलोगों को तीन दिन के अंदर पता चल जाएगा.'-मुन्नी देवी, मृतक की पत्नी

पति-पत्नी में विवाद
घटना की जानकारी कटोरिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर कटोरिया थाना परिसर ले आयी और आवश्यक कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details