बांका: जिले के धोरैया-पुनसिया मार्ग पर भगवानपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास गुप्त सूचना पर धोरैया और जिला एंटी लीकर टीम ने संयुक्त रूप से छापमारी कर एक ऑटो से 130 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. एंटी लीकर टीम के इंस्पेक्टर अजित कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धोरैया बाजार के रास्ते पुनसिया की तरफ एक ऑटो में भारी मात्रा में शराब छिपाकर लाया जा रहा है. हालांकि संयुक्त करवाई में शराब तो बरामद हो गया लेकिन तस्कर फरार होने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें:-बिहार का एक ऐसा गांव, जहां निकाह के लिए पलायन करते हैं लोग, जानें क्या है वजह
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि एंटी लीकर टीम को गुप्त सूचना मिलने के बाद के इंस्पेक्टर अजीत कुमार और धोरैया के पुलिस बल के साथ धोरैया-पुनसिया मार्ग में पुहंचे. लेकिन, इसी बीच स्थानीय लोगों से सूचना मिली की एक ऑटो भगवानपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई है. मौके पर पहुंचने पर एंटी लीकर टीम के सदस्यों ने बताया कि इसी ऑटो से शराब ले जाने की सूचना मिली थी. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो की काफी तलाशी ली गई तो सीलिंग में छिपाकर रखे गए विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई. सीलिंग के पर्दे को फाड़ने पर उसके उपर रखे 130 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.