बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तलाशी लेने पर पूरा खाली था ट्रक, तहखाना को खंगाला तो उड़ गए होश - Liquor smuggling in Banka

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रुकवाया और तलाशी शुरू की तो ट्रक पूरी तरह खाली था. हालांकि जब तहखाने को हटाकर देखा तो नीचे शराब के कई कार्टन रखे थे.

शराब
शराब

By

Published : Aug 28, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:03 PM IST

बांका:शराबबंदी (Prohibition of Liquor) के बावजूद बिहार में अभी भी धड़ल्ले सेशराब की तस्करी (Liquor Smuggling) हो रही है. हालांकि इसे रोकने के लिए उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को बांका (Banka) के भंडारी चक गांव के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Banka News: झारखंड से लायी जा रही थी 35 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत तस्करों को यूं दबोचा

उत्पाद विभाग की टीम ने बौंसी थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भंडारी चक गांव के पास से हिमाचल प्रदेश नंबर की एक ट्रक को जब्त किया है. उस ट्रक से 250 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है. साथ ही ट्रक के उप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें रिपोर्ट

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप बांका के रास्ते बिहार में कहीं ले जाया जा रहा है. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बौंसी थाना क्षेत्र में भेजा गया. भलजोर बॉर्डर क्रॉस कर ट्रक बौंसी की ओर आ रहा था. तभी टीम ने सुखनिया पुल के पास ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर वहां से फरार होने में सफल रहा. हालांकि टीम ने ट्रक का पीछा कर भंडारीचक गांव के पास रोक लिया.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब ट्रक चालक से पूछा गया तो पहले उसने बताया कि इसमें हल्दी लोड है. जब खोल कर दिखाने को कहा गया तो चालक उतरकर फरार हो गया. हालांकि इस दौरान उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक पूरा खाली था, लेकिन ट्रक में गुप्त तहखाना बना हुआ था. बारीकी से जांच की गई तो 250 कार्टन से अधिक शराब बरामद की गई. शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक है. ये शराब उत्तराखंड से लाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें:Audio Viral: 'शराब तस्करी में बाप-बेटे को फंसा दूंगा, अभी देखी नहीं दारोगा की ताकत'

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया उप चालक हरियाणा गुड़गांव का रहने वाला है. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उत्तराखंड में ट्रक पर शराब का कार्टन लोड किया गया था और उसका कागजात भी दिया गया था. शराब को झारखंड के किसी जिले में फोरलेन पर उतारा गया. उप चालक के मुताबिक गुप्त तहखाने में रखी शराब के बारे में उसको जानकारी नहीं है.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह जांच का विषय है कि झारखंड में कहां शराब उतारी गई और बिहार में कहां शराब की डिलीवरी होने वाली थी. उप चालक यह बताने में असमर्थ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार उप चालक के साथ-साथ ट्रक मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. आपको बताएं कि अगस्त महीने में अबतक उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग एक करोड़ मूल्य की शराब बरामद की है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details