बांका: रजौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़नी गांव के एक घर में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया है. धर्मेंद्र शर्मा के घर बेटी की 14 मई को होने वाली शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी. रजनी जिसकी शादी होने वाली थी, वह अपने परिवार वालों के लिए चाय बनाने गई. चाय बनाने के दौरान सिलेंडर से आग निकलने लगी. जिससे पूरे घर में आग पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी: मधुवन ढाबा मे लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
सारा सामान जलकर राख
धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बेटी रजनी की शादी रजौन प्रखंड क्षेत्र के ही उपरामा गांव में कुमार दीपक से तय हुई है. आगामी शुक्रवार को बारात आने वाली थी. शादी को लेकर सारा सामान इकठ्ठा कर लिया गया था. लेकिन सिलेंडर में आग लगने से फूस और खपरैल के घर में आग पकड़ लिया. आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.