बांका: जिले के एक लाइन होलट संचालक पर एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का आरोप लगा है. जबकि होटल संचालक एंबुलेंस चालक पर चोरी का आरोप लगा रहा है. दोनों ओर से थाने में शिकायत की गई है. पुलिस छानबीन कर रही है.
मामला बौसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार का है. जहां धनबाद से मरीज पहुंचाकर लौट रहे एंबुलेंस चालक की एक लाइन होटल संचालक ने जमकर पिटाई कर दी.
भागलपुर का रहने वाला है एंबुलेंस चालक
होलट संचालक का कहना है कि एंबुलेंस चालक बंद दुकान से एलईडी चोरी करने की कोशिश कर रहा था. जिसे हम लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं, भागलपुर निवासी एंबुलेंस चालक मोहम्मद अंसार मंसूरी का कहना है कि वो धनबाद से लौटने के क्रम में लाइन होटल पर चाय पीने के लिए रुका था. तभी होटल संचालक विकास और पंकज ने उससे 12,700 रुपये नकद और ड्राइवरी लाइसेंस छीन लिया.
जांच में जुटी पुलिस
एंबुलेंस चालक ने कहा कि हमने इसका विरोध किया तो ये लोग दुकान का कुछ सामान एंबुलेंस में रखकर चोरी का आरोप लगाने लगे. इस दौरान मेरे साथ मारपीट भी की गई. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों ओर से अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद कांड दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.