बांका: जिले के रजौन प्रखंड मुख्यालय परिसर में होली का खुमार खूब चढ़ा. जेडीयू की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में धोरैया विधानसभा के विधायक मनीष कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ लोगों ने रंगों में सराबोर होकर जमकर होली का आंनद लिया. साथ ही एसपी ने होली के मौके पर लोगों से आपसी भाईचारे की ताकत को और भी मजबूत करने की अपील की. वहीं, इस कार्यक्रम में मंत्री रामनारायण मंडल भी मौजूद रहे.
बांका में दिखने लगी होली की खुमारी, मस्ती में सराबोर हुए विधायक मनीष कुमार
रजौन प्रखंड मुख्यालय परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक, एसपी सहित स्थानीय लोग होली की मस्ती में झूमते नजर आए. साथ ही एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की है.
लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील
स्थानीय विधायक मनीष कुमार, पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की. विधायक ने फगुआ गीत गाते हुए एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी. वहीं, एसपी ने इसे भाईचारे का पर्व बताकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर जेडीयू राज्य परिषद के सदस्य मनोज सिंह, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी सहित उपरामा, बरौनी किफायतपुर, नरीपा, खैरा सहित कई गांव के लोगो ने होली गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.