बांकाः जिले के सभी प्रखंडों में सरकारी निर्देश के आलोक में होली का पर्व संपन्न हुआ. इस अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का भी लगभग सभी जगह पालन किया गया. फिर भी कई जगहों पर एक साथ लोगों ने जमा होकर होली गीतों पर इस पर्व का मजा उठाया. जिले में कुछ जगहों पर होली रविवार को ही मनाई गई थी. बता दें कि उन जगहों पर पुराने वर्ष की विदाई फाल्गुन पूर्णिमा को ही होली मनाते हैं. जबकि अधिकतर जगहों पर नये बर्ष चैत माह के आने की खुशी में होली का पर्व सोमवार को मनाया गया.
एकजुट होकर जोगीरा गाते लोग यह भी पढ़ें- अब दिल्ली नहीं जाना चाहता Lockdown का वायरल चेहरा रामपुकार
बजते रहे होली के गाने
चांदन, कटोरिया, बेलहर, अमरपुर, रजौन, शंभूगंज, सहित कई जगहों पर ग्रामीण इलाकों में लोग होलिया अपनी ढोल, करताल, झाल के साथ घर-घर जाकर होली खेलते दिखे. बस स्टैंड सहित कई सार्वजनिक जगहों पर युवाओं की टोली होली के गानों के साथ थिरकते नजर आए. महिलाएं बच्चे और बच्चियां भी एकजुट होकर अपने-अपने घरों और गांव की गलियों में ही होली के पर्व का आनंद उठाया.
गलियों में एक दूसरे को रंग लगाते युवा लगातार हो रही थी पुलिस की गश्ती
होली शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए लगातार पुलिस की गश्त होती रही. वरीय पदाधिकारियों से लेकर पुलिस बल लगातार बाजारों सहित अन्य जगहों पर गश्त करते दिखे. लोगों को यह समझाते दिखे की कोरोना के गाइडलाइन का पालन करें, जिससे होली का आनंद दोगुना हो जाएगा.