बांका:जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका- ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टरने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें..बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
अनियंत्रित ट्रैक्टर बना मौत का कारण
युवक की पहचान खड़हारा गांव निवासी स्व.आनंद ठाकुर के पुत्र रंगीला नंद के रूप में हुई है. युवक पीएचईडी विभाग के कॉन्ट्रैक्टर एवीएन कंपनी के कार्यालय में काम करता था. रोज की तरह अपने घर खड़हारा से बांका स्थित कार्यालय अपने साइकिल से निकला था. जहां ढाकामोड़ के पूर्व विधायक संजय यादव के आवास के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें..राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर VIRAL VIDEO पर राजभवन की कार्रवाई, 16 शिक्षकोंं को किया गया सस्पेंड
'एवीएन कार्यालय से काम पर आने के लिए लगातार फोन आ रहा था. इसलिए वह जल्दी अपने घर से साइकिल पर सवार होकर निकल गया. ढाकामोड़ पहुंचने के बाद बांका की तरफ जाने वाली सड़क पर पूर्व विधायक संजय यादव के आवास के समीप ही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया'. - राजीव रंजन, मृतक का भाई
चालक मौके से फरार
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बांका सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. हालांकि चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. पास के पेट्रोल पंप और पूर्व विधायक के आवास पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसे खंगाला जाए तो चालक की पहचान हो सकती है.
खंगाला जाएगा सीसीटीवी फुटेज
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है और चालक ट्रैक्टर लेकर फरार होने में सफल रहा है. ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूर्व विधायक संजय यादव के आवास और पास में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जाएगा. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, पुलिस ने छापेमारी शुरू भी कर दी है.