बांकाः वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हर तबका परेशान रहा. कोरोना के चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह से प्रभावित रही. 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के तहत हाई स्कूलों को खोल दिया है. बांका के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में छात्राएं पढ़ाई करने पूरे उत्साह के साथ पहुंची.
की गई थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग
एसएस बालिका हाई स्कूल में पहुंची छात्राओं का स्कूल परिसर में शिक्षकों ने थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया. जिन छात्रों ने मास्क नहीं लगाया था उन्हें स्कूल की ओर से मास्क दिया गया. क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. एक डेस्क पर मात्र दो ही छात्राओं को बैठने की इजाजत दी गई.
शिक्षक करेंगे कोर्स कंप्लीट कराने की कोशिश
एसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य बानी सिंह ने बताया कि सरकार के जरिए जारी किए गए गाइडलाइन के तहत स्कूल खुला है. पूर्व में भी इसकी तैयारियां की जा रही थी.