बांकाः बिहार के बांका जिले में नो एंट्री के दौरान घुसे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार हवदार को रौंददिया. हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बांका सदर थाना क्षेत्र के कटोरिया बांका मुख्य मार्ग पर ((Havaladaar Died in Road Accident In Banka) ) जगतपुर मोहल्ले के पास बुधवार शाम की है. ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी ने थानाध्यक्ष शंभू यादव को ट्रैक्टर की खोज कर उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में गई होमगार्ड जवान की जान, लंबी बीमारी से SI की मौत, पुलिस विभाग में शोक
हादसे के शिकार हवलदार की पहचान जिले के कटोरिया थाने के थेबड़ी गांव निवासी चमरू मांझी के रूप में की गई है. वह बांका जिला कोषागार में तैनात थे. चमरू मांझी नौ माह बाद सेवानिवृत होने वाले थे. हवलदार के परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, हवलदार चमरू मांझी पल्सर बाइक से कटोरिया रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोप पंप से आगे विजयनगर की ओर से आ रहे एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उनके बाइक में ठोकर मार दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से हवलदार को बांका सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.