बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: हार्डकोर नक्सली ठाकुर खैरा गिरफ्तार, कई सालों से था फरार

आनंदपुर ओपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार किया है. इस नक्सली के खिलाफ बिहार और झारखंड के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

banka
banka

By

Published : Jul 20, 2020, 6:05 PM IST

बांका:जिले के आनंदपुर ओपी पुलिस ने सोमवार को लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली ठाकुर खैरा को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी भैरोगंज के दहेली गांव स्थित उसके घर से हुई है.

आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वह सोमवार को अपने घर आया है. इसी आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है.

पूर्व नक्सली कमांडर का खास सहयोगी
आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सूचना पुख्ता हो जाने के बाद टीम गठित कर गुप्त रूप से छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि बांका के पूर्व नक्सली कमांडर मंटू खैरा का खास सहयोगी था.

मंटू खैरा की मुठभेड़ में हुई मौत के समय ठाकुर खैरा साथ में ही था. लेकिन घुटने में गोली लगने के बाद वह मौके से भाग निकलने में सफल रहा था. साथ ही जानकारी के आधार पर पता चला कि इन दिनों पुलिस एसएसबी जवानों के साथ बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी हुई है.

कई थानों में मामला दर्ज
आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली ठाकुर खैरा पर बांका के चांदन, आनंदपुर ओपी सहित जमुई और देवघर में कई संगीन मामले दर्ज है. ठाकुर खैरा पर हत्या, लूट आर्म्स एक्ट, बमबाजी सहित अन्य दर्जनों मामले बिहार और झारखंड के भी विभिन्न थानों में दर्ज है. कई वर्षों से वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details