बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: तुर्की झाझा सड़क की पुलिया का आधा हिस्सा टूटा, वाहन चालक परेशान - बीडीओ दुर्गाशंकर

बांका में पहली बारिश के साथ ही बांका का लाइफ लाइन माना जाने वाला बांका पुल ध्वस्त हो गया. इसके बाद बुधवार की सुबह चांदन प्रखंड में भी एक पुल टूट जाने से तुर्की सिमुलतल्ला मार्ग बंद होने की कगार पर आ गया है.

पुलिया का आधा हिस्सा टूटा
पुलिया का आधा हिस्सा टूटा

By

Published : Jun 26, 2020, 2:56 PM IST

बांका (चांदन):जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय से तुर्की मोड सिमुलतला जाने वाली पक्की सड़क पर पुल का आधा भाग टूट जाने से सड़क धंस गई है. जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले बड़े वाहन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. सिमुलतला जाने वाली सड़क पर इन दिनों बड़ी संख्या में देवघर से झाझा, जमुई, टेलवा, सिकंदरा सहित अन्य जगहों पर जाने वाले भारी वाहनों की संख्या में हाल के दिनों में काफी इजाफा हो गया है.

सड़क के टूटने से बढ़ी परेशानी
वाहनों के अधिक परिचालन की वजह से बुधवार की सुबह गिट्टी से भरे एक ट्रक के गुजरने के बाद कुसुमजोरी पंचायत स्थित भगवा पुलिया धंस गई. जिससे आने जाने वाले छोटे और दुपहिया वाहन तो बगल से निकल जाते हैं. लेकिन भारी और बड़े वाहनों को पार होने में परेशानी हो रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि इस टूटी पुलिया पर जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गई तो यह पूरी तरह टूट जाएगी.

पुलिया का आधा हिस्सा टूटा

बीडीओ ने सुधार का दिया आश्वासन
टूटी पुलिया को देखने से स्पष्ट है कि इसमें छड़ की संख्या काफी कम है. इसी रास्ते से सिमुलतला से कटोरिया, बांका, भागलपुर की बड़ी और छोटी बस भी आती जाती है. वहीं, इस संबंध में स्थानीय बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि पुलिया टूटने की जानकारी जिला स्तर के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. जल्दी ही इसकी मरम्मती के लिए कोई न कोई व्यवस्था कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details