बांका : बिहार के बांका में एक शख्स को गोली मारी गई है. मामला केंदुआ बाजार का है जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मारकर फरार हो गए. इस घटना से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव निवासी मृत्युंजय यादव को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Watch Video: कैमूर में हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने
छोटे भाई ने किया प्रेम विवाह तो बड़े भाई को मारी गोली : जख्मी शख्स की पत्नी फूलन देवी ने बताया कि ''एक साल पहले देवर सौरभ कुमार ने गांव के ही दयानंद पंजियारा की बेटी से प्रेम विवाह किया था. वो लोग अपराधी किस्म के लोग हैं. जख्मी की शख्स की पत्नी ने आरोप लगाया कि ये हमला उसी ने किया. महिला ने बताया कि जब वो लोग केंदुआर दुर्गा मंदिर से लौट रहे थे तभी घात लगाकर गौरव पंजियारा और ब्रजेश पंजियारा ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. उसी दौरान उनके पति को गौरव पंजियारा ने गोली मार दी.''
आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी : पीड़ित की पत्नी ने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी नगरडीह गांव की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जख्मी शख्स को इलाज के लिए भागलपुर भेजा है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वारदात की जांच कर रहे हैं.
"घटना को लेकर जख्मी के परिजन के बयान दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. जल्द ही भी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा."- विनोद कुमार, थानाध्यक्ष