बांका (कटोरिया):एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के निर्देश पर बुधवार को कटोरिया थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन हुआ. जिसमें क्षेत्र के चिहिंत और गुंडा सूची में दर्ज पंद्रह और सामाजिक तत्वों ने उपस्थिति दर्ज करायी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
गुंडा परेड में शामिल हुए सभी शरारती तत्वों को कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था या चुनाव कार्य में किसी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी फैलाये जाने में संलिप्त पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
परेड के लिए नोटिस
थानाध्यक्ष ने कहा की गुंडा परेड से अनुपस्थित असामाजिक तत्वों को पुनः परेड के लिए नोटिस भेजी जायेगी या थाना की गश्ती दल की ओर से उन्हें थाना लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में दर्ज प्राथमिकी, मारपीट कांड या शराब पीकर उत्पात मचाने जैसे मामलों में चिन्हित तत्वों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जाता है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
थानाध्यक्ष ने कहा कि समय-समय पर थाना परिसर में उनकी हाजिरी भी लगवायी जाती है. इस मौके पर अवर निरीक्षक महेश कुमार झा के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे.
बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने गुंडा परेड में शामिल सभी असामाजिक तत्व से समाज की मुख्यधारा में रहने की अपील की. ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था कानून का राज और शांति व्यवस्था बहाल रखी जा सके.