बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ना बैंड, ना बाजा, ना बारात... साइकिल चलाकर शादी करने पहुंचा दूल्हा - साइकिल से पहुंचा दुल्हा

जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिला है. जहां दो साल से रिश्ता तय होने के बाद भी लॉकडाउन की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद दुल्हा-साइकिल से ही अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंच गया.

अनोखी शादी
अनोखी शादी

By

Published : May 22, 2021, 8:59 PM IST

Updated : May 23, 2021, 6:56 AM IST

बांका: जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में युवक के शादी करने के नायाब तरकीब लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. लगातार कोराना की वजह से शादी टल जाने से व्यथित युवक ने आखिकार हिम्मत जुटाते हुए साइकिल से ही लड़की के घर पहुंचकर सभी को हैरत में डाल दिया. जहां युवक का शानदार स्वागत हुआ और उसके बाद शादी की रस्म पूरी की गई. आदर्श विवाह का ऐसा मिशाल बहुत कम ही देखने और सुनने को मिलता है. युवक के शादी के इस नायाब तरकीब से प्रेरित होकर शंभूगंड के बीडीओ प्रभात युवक के घर पहुंचकर न सिर्फ नव दंपत्ति गौतम कुमार और कुमकुम कुमारी को बधाई दी, बल्कि बंद लिफाफे में नगद पुरस्कार भी दिए.

इसे भी पढ़ें:सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल

साइकिल से जाता दूल्हा

कोरोना की वजह से लगातार टल रही थी शादी
बता दें कि भरतशिला पंचायत के कंचन नगर गांव के ब्रह्मदेव तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी की शादी सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के उचागांव के अनिल तांती के पुत्र गौतम कुमार से दो वर्षो से तय होने का सिलसिला चल रहा था. जहां पिछले वर्ष भी कोरोना ने दोनों की शादी पर पानी फेर दिया. फिर इस वर्ष जैसे ही दोनों की शादी की तय होने का तैयारी शुरू हुआ था कि फिर कोरोना ने दोनों की शादी को रोक दिया. जिसके बाद गौतम कुमार ने इस लॉकडाउन में बिना दहेज और बिना बारात की शादी करने की ठान ली. गौतम कुमार के परिवार और गांव के ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही गौतम कुमार ने सेहरा बांधकर साइकिल से ही दूल्हा बनकर वधु के द्वार भरतशिला पंचायत के कंचन नगर पहुंच गया. जहां वधु पक्ष के लोगों ने उसका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर शादी कराकर दोनों को विदाई दी.

अनोखी शादी

ये भी पढ़ें:गयाः प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी, ना बैंड-ना बारात


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मिलेगा लाभ
शंभूगंज बीडीओ प्रभात रंजन ने नव विवाहित जोड़ी गौतम कुमार और कुमकुम कुमारी आदर्श विवाह की सराहना करते हुए उसके घर उचागांव बधाई देने पहुंचे. जहां नव दंपत्ति को बधाई और आर्शीवाद के साथ-साथ नकद रुपये देकर पुरस्कृत कर समाज के लोगों को ऐसी शादी से सीख लेने की बात कही. साथ ही बीडीओ प्रभात रंजन ने मुख्यमंत्री विवाह योजना का लाभ दिलाने की बात कही. वहीं सीओ अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, बीपीआरओ संजीत कुमार ने भी फोन पर नव विवाहित दंम्पत्ति से बात कर दोनों को ऐसी शादी करने के लिए बधाई दी. सभी पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसी शादी से अन्य गांव समाज के लोगों को सीख लेकर खर्चीला और बिना दहेज के शादी करने के लिए जागरूक होना चाहिए.

Last Updated : May 23, 2021, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details