बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: बांका में वरमाला के दौरान दूल्हा बेहोश, बाराती बने बंधक..समझौते के बाद हुई शादी

बांका में एक शादी के दौरान लड़का बेहोश हो गया. इसके बाद जोरदार हंगामा हुआ. लड़की वालों ने लड़का पक्ष को बंधक बना लिया. फिर काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ. मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. तब जाकर दुल्हा-दुल्हन की शादी हुई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 10:03 PM IST

बांका: बिहार के बांका में वरमाला के दौरान दुल्हा बेहोश हो गया. इसके बाद बीच शादी में हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, दुल्हे को अंदरुनी किसी वजह से बीच वरमाला में बेहोशी छा गई और वह गिर पड़ा. इसके बाद तो हंगामा इस कदर बरपा कि लड़की पक्ष ने सभी बाराती को बंधक बना लिया. यह मामला जिले के शंभूगंज प्रखंड के मंझगाय गांव का है. बेहोश दुल्हे को नजदीकी तारापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंः Banka News: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, मुंबई से बिहार पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी

भाग रहे बारातियों को बनाया बंधकः बता दें कि मंझगाय के लूखो तांती की बेटी मोनी की शादी बांका के झिरबा में तय हुई थी. झिरबा के अशोक तांती का बेटा मदन कुमार शादी की तय तिथि को बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर मंझगाय पहुंचा. इसके बाद नाचते-गाते सभी बाराती लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे. फिर वरमाला शुरू हो गई. इसी बीच अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई बाराती भागने लगे. भाग रहे बारातियों को गांव वालों ने घरेकर स्कूल में रोक लिया.

झूठ बोलकर शादी करने का आरोपःलड़की पक्ष ने लड़के वालों पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया और हंगामा मचाने लगे. सभी बारातियों को शनिवार की सुबह 8 बजे तक स्कूल परिसर में बंधक बनाकर रखा गया. इसके बाद गांव के जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों को समाझने की कोशिश की. गांव के मुखिया किसलय कुमार एवं सरपंच विनीता कुमारी के साथ पुलिस भी वहां पहुंची. दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.

समझौते के बाद हुई शादीः समझौते के दौरान लड़की पक्ष का कहना था कि अगर लड़के के साथ कुछ हो जाता है तो लड़की की दूसरी शादी करा दी जाएगी. लड़की पक्ष के इस शर्त को मानने से लड़का पक्ष इंकार कर रहा था. इसके बाद काफी देर तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. करीब आठ घंटे तक बातचीत होते होते दोनों पक्षों में समझौता हुआ और दोनों पक्षों के समधी गले मिले. तब जाकर पंडित को बुलाकर लड़का-लड़की की शादी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details