बांका: जिले में राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से प्रदेश में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कवायद लगातार जारी है. टीकाकरण सत्र स्थल पर दवाओं और अन्य सामग्रियों की आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ और सरल बनाने के लिए रेफरल अस्पताल कटोरिया में आरोग्य दिवस के अवसर पर ग्रीन चैनल प्रणाली का शुभारंभ किया गया.
बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं
केयर इंडिया के आलोक रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर और एएनएम को सशक्त बनाने के लिए आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत हुई है. इस व्यवस्था से एएनएम, आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सामान ढ़ोने की व्यवस्था से निजात मिलेगी. स्वास्थ्य कर्मियों को निर्बाध रूप से हेल्थ किट और अन्य संसाधन आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.
एवीडी बैग देकर किया रवाना
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल प्रणाली स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. सभी कुरियरों को एवीडी बैग देकर टीकाकरण सत्र स्थल के लिए रवाना किया गया.
समय पर मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
जच्चा और बच्चा की सुरक्षा के साथ-साथ दंपति, किशोर और किशोरियों को सभी आवश्यक सुविध उपलब्ध कराना इसका लक्ष्य है. एवीडी किट में ग्लूकोमीटर, बीपी मशीन, ब्लड शुगर जांच सहित कई जरूरत की किट उपलब्ध हैं. किट बैग की मदद से एएनएम के माध्यम से समय पर लाभार्थी को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकेगा.
कई लोग उपस्थित
इस मौके पर रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (प्रशासनिक) डॉ विनोद कुमार, हेल्थ मैनेजर भरत भूषण चौधरी, डॉक्टर एसडी मंडल, डॉक्टर रविंद्र कुमार, मौजूद रहे.