बांका: बिहार के बांका जिले में छात्रा ने पंखे से फंदा लगा एक नाबालिग छात्रा ने खुदशुशी (Girl Student In Suicide In Banka) कर ली. मृत छात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाराहाट (Kasturba Gandhi Residential School Banka) में छठी कक्षा की छात्रा है. छात्रा ने विद्यालय परिसर में ही खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पढ़ें-नय साल पर युवक ने पहले पूरी रात की शराब पार्टी, फिर पंखे से लटक कर दे दी जान
मदकुंडा में छात्रा का घरःबाराहाट प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा पूजा कूमारी ने बुधवार को अपने कक्ष में ही पंखे में कपड़े का फंदा लगाकर फांसी लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान सरैयाहाट के मदकुंडा निवासी रंजीत राउत की पुत्री के रूप में की गयी है. वह दो भाई में अकेली एक बहन थी.
"बुधवार को स्कूल खुलने के बाद पूजा अपने घर से आज ही आई थी. घर से आने के बाद वह गुमसुम थी और आज उसने खाना भी नहीं खाई थी. विद्यालय के अन्य बच्चे बाहर में लूडो खेल रहे थे, इसी दौरान रूम में कुछ गिरने की आवाज सुनकर जब वे रूम में पहुंचे तो देखा कि पूजा पंखे से झूल रही थी. बच्चों की शोर मचाने पर आनन-फानन में उसे उतारा गया, लेकिन तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी."- विद्यालय की वार्डन
जांच में जुटी पुलिसः सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बच्चे की मौत आत्ममहत्या लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. साथ ही परिजन को भी घटना की सूचना देकर बुला लिया गया है. वहीं विद्यालय के बच्चे घटना के बाद से दहशत में हैं.
पढ़ें-बेगूसरायः फोन पर पति से हुई कहासुनी, पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
पढ़ें-बेगूसराय में युवती की आत्महत्या का मामलाः परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार