बांका:जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बौंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में पास के ही युवक ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा दिया.
बांका: युवती की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने जताई दुष्कर्म आशंका - banka latest news
बौंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. इकसे बाद उसने महिला की हत्या कर दी. हलांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं.
युवती की गला दबाकर हत्या
मृतका के पिता ने बताया कि गांव का एक युवक मंगलवार की रात घर में घुस गया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. बेटी के चिल्लाने पर नींद खुल गई और युवक को दबोच लिया. उसकी पिटाई भी की. हालांकि युवक भागने में सफल रहा.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गांव पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पिता फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.