बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने करा दी शादी - Boyfriend wedding in Banka

शिवमन्दिर में दोनों ने खुशी-खुशी विवाह कर पूरे समाज के सामने जीवन भर साथ रहने का वादा किया. लड़के के परिवार के सभी लोगों के आने के बाद दोनो पक्ष से विवाह को स्वीकार कर लिया गया.

banka
banka

By

Published : Dec 19, 2020, 11:01 PM IST

बांका(चांदन): प्रेमिका संग चोरी-छिपे मिलने गए एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर दोनों कr स्वेच्छा से शादी करा दी. इस दौरान गांव के सैकड़ों लोगों ने इस विवाह का साक्षी बन कर नव विवाहिता को आशीर्वाद दिया. यह घटना चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत के लोहारी गांव की है.

शिवमन्दिर में हुई शादी
बताया जाता है कि गुरुवार रात को दोनों प्रेमी-प्रेमिका को परिवार वाले ने पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने प्रेमी (पप्पू) पर शादी का दबाव बनाने लगे. इसके बाद काफी देर समझाने के बाद वह शादी के लिए तैयार हो गया. परिवार वालों ने तुरन्त शादी की तैयारी कर ली और लोहारी गांव के शिवमन्दिर में दोनों की खुशी-खुशी शादी कर दी.

आपके लिए रोचक:अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा शाहाबाद का इकलौता आयुर्वेद कॉलेज, बंद हैं सभी सुविधाएं

विवाह में लड़के की बहन और बहनोई गांव में रहते हुए शामिल नहीं हुए. लेकिन बाद में लड़के के परिवार के सभी लोगों के आने के बाद दोनों पक्ष से विवाह को स्वीकार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details