बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेला देखकर लौट रही बच्ची को वाहन ने कुचला, मौत - करहरिया गांव में बच्चा की मौत

बांका के धोरैया में मेला देखकर लौट रही एक बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, मैजिक चालक इस घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया.

girl died in road accident in banka
girl died in road accident in banka

By

Published : Oct 16, 2021, 9:30 AM IST

बांका:बिहार के बांका जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन लोगों की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में जानें जा रही हैं. ताजा मामला जिले के धोरैया सन्हौला मुख्य पथ में करहरिया गांव (Karhariya Village) के पास का है. यहां तेज रफ्तार से आ रहे मैजिक ने एक बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -बेतिया: बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, घर से दुकान जाने के दौरान हुआ हादसा

मृत बच्ची की पहचान करहरिया गांव निवासी श्याम पासवान की पुत्री सात वर्षीय रानी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने स्वजनों के साथ दुर्गा मेला देख कर बटसार गौरा से लौट रही थी. इस क्रम में धोरैया की ओर से सन्हौला जा रही एक तेज रफ्तार मैजिक ने बच्ची को कुचल दिया.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को आनन-फानन में धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद पूरे गांव में दुर्गा पूजा की चहल-पहल अचानक खामोश हो गई.

इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद लोगों ने मैजिक का पीछा करते हुए बैजनाथपुर के पास पकड़ा, लेकिन इस दौरान चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, मैजिक को जब्त कर चालक की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -छपरा: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details