बांकाः बिहार के बांका में रविवार देर शाम रजौन प्रखंड अंतर्गत सांझा हॉल्ट स्थित भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर एक 14 वर्षीय किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के छोटी घुटिया गनिवासी भोला यादव की 14 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःबांका: मां-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौतः जानकारी के अनुसार गुड़िया कुमारी मंदिर से पूजा कर के रेलवे ट्रैक पार करके अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान भागलपुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मोके पर आस-पास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवःवहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में लड़की को मृत पाकर कोहराम मच गया. सूचना के बाद एसआई राजेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ और रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान कुछ घंटे के लिए उक्त जगह पर ही ट्रेन रुकी रही. स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से गांव में मातम पसरा है.
" सूचना मिली की एक किशोरी रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम ट्रेन की चपेट में आ गई. मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है"- मनोज कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष