बांका: बौसी थाना क्षेत्र के डैम रोड में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. इस घटना में 16 वर्षीय छात्रा डॉली कुमारी की मौत हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए छात्रा को रेफरल अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. तब तक अत्यधिक जल जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी.
बांका: खाना बनाने के दौरान आग लगने से युवती की मौत, परिजनों में कोहराम - बांका में आग लगने से मौत
बांका में खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक युवती की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
कपड़े में लगी आग
घटना के बाद डैम रोड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार मृतक डॉली कुमारी अपनी मां के साथ पापहरणी तालाब में स्नान कर घर में खाना बना रही थी. इसी क्रम में गैस चूल्हा से गैस रिसाव के कारण छात्रा के कपड़े में आग लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. उस वक्त उसकी मां घर में मौजूद नहीं थी.
परिवार में कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. डॉली की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं पूरे गांव में भी सन्नाटा पसर गया है.