बांका: बिहार के बांका में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली (Girl Commited Suicide in Banka) है. जिले के शंभुगज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलौटा गांव में भाई-बहन के बीच मोबाइल को लेकर नोकझोंक हो रही थी, तभी बीच बचाव करते हुए मां ने बेटी को डांट दिया. जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और थोड़ी देर बाद फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे शंभुगज थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि कुछ ही दिनों में उसकी शादी होने वाली थी.
पढ़ें-पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'
मां की डांट पर बेटी ने लगायी फांसी: मामला जिले के सिलौटा गांव का है. जहां अरूण रविदास की बेटी मौसम कुमारी (22 वर्ष) और बेटा मोबाइल में कुछ देख रहे थे. कुछ ही देर बाद दोनों भाई बहन मोबाइल के लिए झगड़ने लगे. तभी मां ने दोनों के झगड़े को शांत करवाने के लिए अपनी बेटी मौसम को डांट दिया. मौसम झगड़े को शांत कर अपने कमरे में चली गई. लगभग दो घंटे बाद मां ने खाना खाने के लिए आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद कमरे को खुलवाने के लिए गेट पर जाकर आवाज लगाई, उसके बाद भी कमरा नहीं खुला तब मां ने खिड़की के सहारे देखा तो मौसम अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर सीलिंग वाले पंखे से लटकी हुई थी. उसके बाद घरवाले लोग गेट को तोड़कर अंदर गये और लाश को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें-पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
पुलिस ने किया मां का बयान दर्ज :सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि इस घटना में मां सुमन देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मां ने अपने बयान में बताया है कि बीते शनिवार की शाम को मौसम को भोजन बनाने के लिए कहा, तब उसने खाना बनाने से मना कर दिया. उसके बाद मां ने बेटी को डांटा फिर मौसम अपने रुम में गई और फांसी के फंदे बनाकर झूल गई. बताया जाता है कि अरूण रविदास के पांच संतानों में मौसम तीसरे नंबर पर थी. बड़ी बहन मोनिका और रिमझिम की शादी हो चुकी है. इसके अलावे दो भाई विकास और दिव्यांश है. मौसम कुमारी खड़गपुर कॉलेज में बीए पार्ट एक की छात्रा थी.