बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदेहास्पद हालत में 8 वर्षीय बच्ची की मौत, लोगों ने महिला पर डायन होने का लगाया आरोप

अमरपुर में संदेहास्पद हालत में आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने गांव की महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया.

banka
banka

By

Published : Jun 26, 2020, 8:23 PM IST

बांका(अमरपुर): वैज्ञानिक युग में भी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अंधविश्वास को बढ़ावा देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला अमरपुर थानाक्षेत्र के नुरगंज फतेहपुर गांव का है. यहां एक 8 वर्षीय बच्ची की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान नूरगंज गांव निवासी पवन मंडल की पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने बच्ची के शव गांव के ही प्रह्लाद पोद्दार के घर के आगे रखकर प्रहलाद पोद्दार की पत्नी स्वर्णा देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया.

महिला पर लगाया आरोप
मामले में मृतक की दादी सुगंधा देवी और पिता ने बताया कि प्रह्लाद पोद्दार से बिजनेस के लिए सूध पर 10 हजार रुपये लिया था. पैसा मांगने प्रह्लाद की पत्नी उनके घर आई थी. स्वर्णा देवी के जाते ही बच्ची उल्टियां करने लगी. बच्ची का इलाज हर जगह कराया गया, लेकिन बच्ची की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती चली गई. बीती रात बच्ची की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों की माने को स्वर्णा देवी के कारण ही बच्ची की मौत हुई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पुलिस ने कराया मामला शांत
वही, ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमरपुर थाने में दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया. साथ ही लोगों को समझा-बुझा कर बवाल शांत करवाया. हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details