बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Love Story: शादी से पहले लड़की घर से भागी, मां ने बेटी के प्रेमी पर लगाया अपहरण का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

बेटी की मई में शादी होने वाली थी. घर में तैयारी को दौर शुरू हो गया था तभी शुक्रवार को लड़की घर से निकली और प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना बांका के रजौन थाना इलाके के डुमरिया गांव का है. लड़की की मां दौड़े-दौड़े थाने पहुंची और प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी कबर..

बांका में शादी से पहले लड़की फरार
बांका में शादी से पहले लड़की फरार

By

Published : Apr 7, 2023, 9:48 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 10:27 PM IST

बांका:बिहार के बांका में एक लड़की अपने प्रेमी संग फरार हो गई. लड़की की मई में शादी होने वाली थी. शुक्रवार को लड़की घर से निकली तो वापस नहीं आयी. घटना बांका के रजौन थाना इलाके के डुमरिया गांव की (kidnapping of girl in banka) है. काफी तलाश करने पर भी युवती का पता नहीं चला. मामले में युवती की मां ने शुक्रवार सुबह रजौन थाने में मामला दर्ज कराया है. उसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Banka Love Story: बांका में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था:लड़की की मां ने 25 साल के सौरभ नाम के युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है. युवती की शादी मई में तय हो गई थी. मई में उसकी बारात आने वाली थी. बताया जाता है कि दोनों में दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जैसे ही प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका की शादी लग गई है. उसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गये.

घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी:युवती की मां ने बताया कि मेरी बेटी की शादी तय हो गई है. मई में शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी. इसी बीच गुरुवार शाम मेरी बेटी घर से शौच के लिए घर से कह कर निकली और वापस घर नहीं आई. काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि शादी की नीयत से रजौन थाना क्षेत्र के चीलकावर निवासी 25 वर्षीय सौरभ ने बेटी का अपहरण कर लिया है. वह उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया है.

"युवती की मां के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल करने में जुट गई है. जल्द प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया जाएगा. फिर लड़की जो भी बात कहेगी उसी आधार पर न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी."-मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

Last Updated : Apr 7, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details