बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पहली बार जनता को मिलेगा JDU सांसद, BJP की बागी पुतुल कुमारी की बुरी हार - pm modi government

बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी पुतुल कुमारी को बुरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, जदयू पहली बार इस सीट पर विजयी पताका फहरा पायी है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-May-2019/bh-bnk-ashishkumarmishra-bihar-banka_24052019072144_2405f_1558662704_788.mp4

By

Published : May 24, 2019, 11:36 AM IST

बांका: बांका संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार गिरधारी यादव ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. उन्हें यहां कुल 4 लाख 76 हजार मत मिले हैं. गिरधारी ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी आरजेडी के सांसद जय प्रकाश नारायण को 2 लाख 131 मतों से पराजित किया है. जय प्रकाश यादव को 2 लाख 76 हजार 860 मत मिले हैं.

इस संसदीय क्षेत्र में बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े हुए पूर्व सांसद पुतुल कुमारी को 1 लाख 34 हजार 49 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं, गिरधारी बांका के तीसरी बार सांसद बनने जा रहे हैं. इससे पहले गिरधारी दो बार राजद सांसद के तौर पर यहां से संसद तक का सफर तय कर चुके हैं. आखिरी बार उन्होंने 2004 लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को 4 हजार मतों से हराया था.

गिरधारी यादव और उनके समर्थक

पहली बार जेडीयू ने जीती बांका सीट
बांका संसदीय सीट पर जदयू को पहली बार जीत मिली है. इससे पूर्व संस्करण में समता पार्टी से अंतिम बार 1999 मे दिग्विजय सिंह चुनाव जीते थे. इसके बाद 2 बार निर्दलीय के तौर पर दिग्विजय सिंह और पुतुल कुमारी, दो बार राजद से गिरधारी यादव चुनाव जीते. यानी 20 सालों के बाद जदयू इस सीट पर वापस लौटी है.

24 राउंड तक गिनती चली
गुरुवार को बांका जिला के पीबीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरु हुई, जो शाम साढ़े 5 बजे तक चली. यहां 24 राउंड काउंटिंग हुई. पूरी तरह गिरधारी की जीत तय होने के बाद देर शाम निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा.

नरेंद्र मोदी और जनता की जीत
जीत के बाद गिरधारी यादव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अबीर-गुलाल लगा जश्न मनाया. वहीं, विजयी हुए गिरधारी यादव ने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांका की जनता की जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details