बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले बांका के गौरव झा, लोगों को पर्यावरण स्वच्छता को लेकर करेंगे जागरूक - पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

बांका के रहने वाले गौरव झा तिरंगा झंडा लेकर साइकिल से संपूर्ण भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं. इनके यात्रा का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. पढ़ें पूरी खबर..

साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले गौरव झा
साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले गौरव झा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 1:40 PM IST

बांका के गौरव झा देश के लोगों को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक

बांका:बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित राजद कार्यालय से मालती गांव निवासी गौरव झा तिरंगा झंडा लेकर साइकिल से संपूर्ण भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं. गौरव विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए संपूर्ण भारत की यात्रा करने के बाद वापस अपने घर लौटेंगे. उनके भारत भ्रमण यात्रा का मिशन लोगों को पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. उनके हिम्मत की हर कोई दाद दे रहा है.

ये भी पढ़ें:Patna News: भोपाल से चलकर महिला रेसलर आशा मालवीय साइकिल से पहुंची पटना, कई राज्यों का कर चुकीं हैं भ्रमण

पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देश में पहुंचाना: देखा जाए तो साइकिल से पूरे देश की यात्रा करना आसान काम नहीं है, इसके बावजूद गौरव झा जुनून में अपने लक्ष्य को साधने के लिए निकल पड़े हैं. गौरव जहां भी जा रहे हैं वहां के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है.अपनी यात्रा के दौरान गौरव लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने ठान लिया है कि जिस संदेश को लेकर निकले हैं उसे देश के कोने-कोने में फैलाना है.

तिरंगा झंडे के साथ साइकिल यात्रा

"पर्यावरण को स्वच्छ करना हमारा मिशन है, उसी को लेकर हम पूरा भारत भ्रमण पर निकले हैं. लोगों के बीच यह मैसेज देना है कि वृक्ष को न काटे, अधिक से अधिक वृक्ष लगाए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण मिले."-गौरव झा, साइकिल मैन

राजद कार्यकर्ताओं ने दिखाई हरी झंडी: जिले के रजौन प्रखंड स्थित राजद कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल मैन को रवाना किया था. वहां से रवानगी के बाद जिस-जिस क्षेत्र से वह गुजरे हैं, वहां पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. इधर इसको लेकर धोरेया विधायक भूदेव चौधरी ने गौरव से बात की और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर फोन करने को कहा. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आजकल के युवा इन सब चीजों को लेकर जागरूक हो रहे हैं.

राजद कार्यकर्ताओं ने दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details